शनिवार, 2 जनवरी 2016

राशायनिक खाद का दुष्कर्मदुष्कर्म




रासायनिक खेती से होने वाले हानिकारक प्रभाव
मृदा की उपजाऊ शक्ति कम हो रही है | मृदा की जल धारण क्षमता कम हो रही है |मृदा की सरंचना एवं सरन्ध्रता खराब हो रही है |मृदा प्रदूषण बढ़ रहा है जिसके कारण मृदा के लाभदायक सूक्ष्म जीवाणु एवं केंचुए आदि समाप्त होते जा रहे हैं |जमीन के ऊपर एवं जमीन के नीचे का पानी प्रदूषित हो रहा है |
वायुमंडल प्रदूषित हो रहा है |
अनाज, दाल, सब्जी एवं फल आदि की शुद्धता, गुणवत्ता एवं स्वाद में कमी आ रही है |
पेड़-पौधों, जीव-जन्तुओं एवं पशु-पक्षिओं की बहुत सारी प्रजातियाँ विलुप्त हो गयी हैं और बहुत सी विलुप्त होने के कगार पर हैं |
महँगे रसायनों के उपयोग से किसानों का फसल उत्पादन पर खर्च बढ़ रहा है जिससे किसानों के लाभ में काफी कमी हो रही है |
मृदा के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक गुणों में कमी हो रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

techno mangal ष्कयज़क्ष्कययल जजिजयस्कयस्कदुकद क्यस्क6