शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

जहर मुक्त खाद 


देशी गाय का 20  लीटर गौमूत्र  , 20 किलो गुड , 1 किलो चने का बेसन सभी को मिलाकर 1 बड़े मटके में भरकर 10-15 दिन तक सडाएं फिर उसे 400 लीटर पानी में घोलकर किसी भी फसल में गीली या नमीयुक्त जमीन में फसलों की कतारों के बीच में अच्छी तरह से प्रति एकड़ छिडकाव करें . हर 15 दिन बाद इस क्रिया को दोहराएं . इस तरह फसल भी अच्छी होगी , पैदावार भी बढ़ेगी , जमीन भी सुधरेगी और किसी भी तरह के खाद की आवश्यकता नहीं पड़ेगी . इस तरह से किसान आत्मनिर्भर होकर बाजार मुक्त खेती कर सकता है और जहरमुक्त , रसायन मुक्त स्वादिष्ट और पौष्टिक फसल तैयार कर सकता है
.

1 टिप्पणी:

techno mangal ष्कयज़क्ष्कययल जजिजयस्कयस्कदुकद क्यस्क6