जहर मुक्त खाद
देशी गाय का 20 लीटर गौमूत्र , 20 किलो गुड , 1 किलो चने का बेसन सभी को मिलाकर 1 बड़े मटके में भरकर 10-15 दिन तक सडाएं फिर उसे 400 लीटर पानी में घोलकर किसी भी फसल में गीली या नमीयुक्त जमीन में फसलों की कतारों के बीच में अच्छी तरह से प्रति एकड़ छिडकाव करें . हर 15 दिन बाद इस क्रिया को दोहराएं . इस तरह फसल भी अच्छी होगी , पैदावार भी बढ़ेगी , जमीन भी सुधरेगी और किसी भी तरह के खाद की आवश्यकता नहीं पड़ेगी . इस तरह से किसान आत्मनिर्भर होकर बाजार मुक्त खेती कर सकता है और जहरमुक्त , रसायन मुक्त स्वादिष्ट और पौष्टिक फसल तैयार कर सकता है
.
nice job
जवाब देंहटाएं